जनरल रावत द्वारा शुरू किए गए सुधार को आगे ले जाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगीः राम माधव

News Hindi Samachar

बेंगलुरु। राष्ट्रीय स्वयंवेक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी राम माधव ने शनिवार को कहा कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत द्वारा शुरू किए गए सुधारों को आगे ले जाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत और 12 अन्य लोगों का निधन हो गया था।

आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माधव ने जनरल रावत के निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘‘उनके निधन से देश ने हमारे सशस्त्र बलों का एक महान सुधारवादी नेता खो दिया है।’’ यह उल्लेख करते हुए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने जनरल रावत को पहला सीडीएस बनाया था, उन्होंने कहा, ‘‘असली श्रद्धांजलि यही होगी कि जनरल रावत द्वारा शुरू किया गया सुधारवादी एजेंडा आगे ले जाया जाए। जनरल रावत चाहते थे कि भारतीय सशस्त्र बल बाहरी सहयोग और बाहरी उपकरणों पर अपनी निर्भरता कम करें, उपकरणों के लिहाज से अपनी खुद की क्षमता विकसित करें, जिसके लिए उन्होंने काफी प्रेरित किया था।

Next Post

मुस्लिमों के लिए राजनीतिक धर्मनिरपेक्षता का क्या फायदा: ओवैसी

मुंबई। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को मुस्लिमों से ‘‘राजनीतिक धर्मनिरपेक्षता’’ से दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि इससे समुदाय के सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े लोगों को नौकरी और शिक्षा में आरक्षण लेने में मदद नहीं मिली है। यहां आयोजित एक […]

You May Like