कोन्याक यूनियन की अमित शाह से माफी की मांग

News Hindi Samachar

कोहिमा। नगालैंड में आदिवासियों के एक संगठन ‘कोन्याक यूनियन’ ने मांग की कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह माफी मांगें और संसद में दिया अपना कथित ‘भ्रामक’ बयान वापस लें। यूनियन ने इसके साथ ही ‘‘गलत पहचान’’ और सुरक्षा बलों द्वारा ‘‘आत्मरक्षा’’ में आम लोगों पर गोली चलाने के तर्क को भी खारिज किया।

शाह ने घटना का ब्यौरा देते हुए संसद में कहा था कि 4 दिसंबर को नगालैंड के मौन जिले में भारतीय सेना को उग्रवादियों की आवाजाही की सूचना मिली थी और उसके 21वें पैरा कमांडो ने इंतजार किया। उन्होंने कहा था कि शाम को एक वाहन उस स्थान पर पहुंचा और सशस्त्र बलों ने उसे रोकने का संकेत दिया लेकिन वह नहीं रूका और आगे निकलने लगा। शाह ने कहा था कि इस वाहन में उग्रवादियों के होने के संदेह में इस पर गोलियां चलायी गयीं जिसमें वाहन पर सवार 8 में से छह लोग मारे गए। शाह ने कहा कि बाद में इसे गलत पहचान का मामला पाया गया। सेना इस घटना में घायल दो लोगों को पास के चिकित्सा केंद्र ले गई।

कोन्याक यूनियन के प्रवक्ता टी यानलेम ने कहा कि ‘‘आत्मरक्षा’ में गोली चलाने का सवाल ही नहीं है क्योंकि उस घटना में मारे गए लोग निहत्थे थे। 21 पारा कमांडो ने बिना कुछ आकलन किए बड़ी गलती की। उन्होंने छह युवा लड़कों को मार दिया..वे निर्दोष ग्रामीण थे जो घर लौट रहे थे।’’ यूनियन की एक अन्य प्रवक्ता इंग्फे कोन्याक ने कहा, ‘‘शाह का संसद में ‘भ्रामक बयान’ ‘शर्मनाक’ है।’’ उन्होंने कहा,‘‘केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिना तथ्यों को जांचे ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं? वह इतने गलत कैसे हो सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि शाह को कोन्याक और नगालैंड के लोगों से माफी मांगनी चाहिए

Next Post

जाति और धर्म को आतंकवाद से नहीं जोड़ा जाना चाहिएः इंद्रेश कुमार

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने दावा किया कि कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की पूर्ववर्ती सरकार ने उन्हें कथित भगवा आतंकवाद के मामलों में फंसाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन वह असफल रही। आरएसएस से जुडे मुस्लिम राष्ट्रीय […]

You May Like