उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कुमाऊं दौरे के दौरान लालकुआं सरकारी स्कूल पहुंचे

News Hindi Samachar

#स्कूल के हालात पर बोले-उत्तराखंड के बच्चों के साथ बीजेपी व कांग्रेस ने किया धोखा

लालकुआं। आम आदमी पार्टी के दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने चार दिवसीय दौरे पर कुमाऊं पहुंचे जहां वो दोपहर पंत नगर एयरपोर्ट पर उतरे। यहां से वो हल्द्वानी के लिए निकले जहां लालकुआ के पास वो अचानक एक सरकारी स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां पहुंच कर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेलवे लालकुआ स्कूल के अंदर प्रवेश किया जहां के हालात बेहद दयनीय थे। मनीष सिसोदिया के साथ इस दौरान आप प्रभारी दिनेश मोहनिया भी मौजूद रहे।

लालकुआं के रेलवे के सरकारी स्कूल पहुंच कर मनीष सिसोदिया ने वहां के हालात पर अफसोस जताते हुए कहा,अगर स्कूलों के हालात ऐसे रहेंगे तो बच्चे कैसे ऐसे स्कूलों में अपना भविष्य बना पाएंगे, पढ़ाई कर पाएंगे। उन्होंने कहा,बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्कूलों की स्थिति भी बेहतर होनी चाहिए। उन्होंने कहा ऐसे स्कूलों को देखकर बेहद अफसोस और दुख हो रहा है कि 21 वी सदी में भी ऐसे स्कूलों में बच्चों को पढ़ना पढ़ रहा है। जहां टीन की छत है,बच्चे नीचे बैठ कर पढ़ते हैं और कमरे बंद हैं। उन्होंने इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं से भी स्कूल के हालात को लेकर बात की , जहां महिलाओं ने बताया,हमारे बच्चों को जमीन पर बैठ कर पढ़ना पड़ता और यहां मिलने वाला मिड डे मील खाने की क्वालिटी भी खराब है,और यहां शौचालय की स्थिति भी बेहद खराब है।महिलाओं ने बताया इस स्कूल में अभी 160 बच्चे पढ़ रहे हैं लेकिन स्कूल के हालात बेहद खराब होने के चलते वो अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते हैं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वहां मौजूद एक बच्ची से भी बात की जिसने स्कूल के हालातों से उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया।

Next Post

टॉप 25 डिफेंस निर्यातकों में शामिल हुआ भारत, जल्द बनेगा दुनिया का नंबर वनः राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कुछ साल पहले तक जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता था तो उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता था। उन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोविड-19 महामारी नहीं होती, तो […]

You May Like