पेट्रोल पम्प में हुई लूट का आरोपी दबोचा

News Hindi Samachar

देहरादून। पेट्रोल पम्प में हुई हजारों की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक बदमाश को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक व लूटी गयी नगदी भी बरामद की गयी है।

जानकारी के अनुसार बीती 21 दिसम्बर को भुवनेश्वर पुत्र महादेव बहुगुणा निवासी रायपुर किद्दुवाला द्वारा थाना रायपुर में तहरीर देकर बताया गया कि आठ दिसम्बर को लाडपुर स्थित उनके पेट्रोल पम्प पर बाइक सवार एक अज्ञात बदमाश द्वारा सेल्समैन से हजारों की लूट को अंजाम दिया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी गयी। लुटेरे की तलाश में जुटी पुलिस टीम को इस बीच सूचना मिली कि उक्त लूट में शामिल लुटेरा इन दिनों लुधियाना स्थित अपने गांव में है। जिस पर पुलिस टीम लुधियाना पहुंची और कल देर रात उक्त लुटेरे को लूट में प्रयुक्त बाइक व लूटी गयी चार हजार की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम नितिन कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गाजियाबाद बताया। बताया कि उसने 8 दिसम्बर को अपने भाई की बाइक से उक्त लूट की घटना को अंजाम दिया था। बताया कि जब उसने कुछ दूर जाकर लूटे हुये रुपये गिने तो वह 5000 थे तथा लूटे गये रूपयो मे काफी रूपये घटना के समय रास्ते मे ही गिर गये थे जबकि कुछ रुपये खर्च हो गए हैं। बताया कि जैसे ही मुझे पता चला कि रायपुर पुलिस मुझे तलाश कर रही है, इसके चलते गिरफ्तारी से बचने हेतू लुधियाना आ गया था।

Next Post

मोटर वाहनों की फिटनेस जांच के लिए ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटरों की टेंडरों में खामियांः डॉ कमल सोई

देहरादून। डॉ कमल सोई, चेयरमैन, राहत, द सेफ कम्युनिटी फाउन्डेशन जो भारत सरकार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद के सदस्य हैं, सड़क सुरक्षा, बुनियादी सुविधाओं के प्रबन्धन एवं परिवहन योजनाओं पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात विशेषज्ञ हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड परिवहन विभाग की ओर से […]

You May Like