नई टिहरी जिला कोषागार में दो करोड़ के गबन का खुलासा

News Hindi Samachar

दो कैशियर सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नई टिहरी। नई टिहरी वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय में 2 करोड़ 21 लाख रुपये के गबन का खुलासा हो गया है। जिसके बाद सहायक कोषाधिकारी अरविंद सिंह चैहान ने 25 दिसंबर से गायब चल रहे कोषागार के दो कैशियर सहित चार लोगों के खिलाफ नई टिहरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने सभी चार लोगों के बैंक खाते सील कर दिए हैं और आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है। सर्विलांस के जरिए उनको पकड़ने की कोशिश चल रही है।

गौर हो कि टिहरी कोषागार में पिछले काफी समय से पेंशनरों की पेंशन और अन्य मामलों में गबन का खेल चल रहा था। लेकिन, अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। इसका खुलासा तब हुआ जब नैनीताल ट्रेजरी में घपला सामने आने पर उत्तराखंड पेंशन एवं हकदारी निदेशालय देहरादून ने टिहरी कोषागार में भी जांच कराने के निर्देश जारी किए थे। जांच आने पर पेंशन प्रकरण देख रहे कैशियर जयप्रकाश शाह और यशपाल सिंह नेगी 25 दिसंबर से अचानक गायब हो गए। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई। इतना बड़ा फर्जीवाड़ा होने के बावजूद उच्चाधिकारी मामले में अनभिज्ञता जाहिर कर रहे थे। गड़बड़ी का मामला सामने आने पर सहायक कोषाधिकारी अरविंद सिंह चैहान ने 29 दिसंबर की रात को कोतवाली में लापता दोनों कर्मचारियों के खिलाफ 2 करोड़ 21 लाख 23 हजार 150 रुपये के गबन की तहरीर दी।

Next Post

चमोली का हेलंग उर्गम मोटर मार्ग लैंडस्लाइड से बंद

चमोली। चमोली में लैंडस्लाइड से मोटर मार्ग बंद हो गया। जोशीमठ ब्लॉक स्थित हेलंग उर्गम मोटरमार्ग हेलंग से 3 किलोमीटर आगे सड़क भूस्खलन की चपेट में आने से बाधित हो गया है। सड़क का 50 मीटर हिस्सा ढह कर कल्पगंगा में समा गया। भूस्खलन के बाद से यहां पूरी तरह […]

You May Like