देश के युवा सक्षम और शक्तिशाली हैं: अनुराग ठाकुर

News Hindi Samachar

पुडुचेरी। केंद्रीय सूचना व प्रसारण, युवा और खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि पुडेचेरी में 12 जनवरी से शुरू हो रहा पांच दिवसीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव (एनवाईएफ) ऐतिहासिक पल होगा। उन्होंने कहा कि देश के युवा सक्षम और शक्तिशाली हैं।

पुडुचेरी की उप राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने बुधवार को यहां के मुख्यमंत्री एन रंगासामी, यहां के गृहमंत्री नमससिवायम और विधानसभा स्पीकर आर सेल्वम की उपस्थिति में एनवाईएफ के ‘लाग’ का उद्घाटन किया और इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को ठाकुर ने संबोधित करते हुए यह बात कही।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ आगामी उत्सव ऐेतिहासिक क्षण होगा और देश के अलग-अलग हिस्से से युवा अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि पुडुचेरी विश्वविद्यालय के स्पोर्ट स्टेडियम में 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे जिन्होंने स्वयं इस स्थान को महोत्सव के लिए चुना है।

एनवाईएफ आयोजन स्थल की तैयारियों का जायजा लेने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा, ‘‘देश का युवा मजबूत और शक्तिशाली है और पुरी दुनिया भारत की ओर देख रही है खासतौर पर युवाओं को दिशा देने में।’’

ठाकुर ने कह कि 21वीं सदी में देश अहम भूमिका निभाएगा, ‘‘समय आ गया है जब युवा अपनी शक्ति व क्षमता का प्रदर्शन राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में करें।

Next Post

चुनाव आयोग को राजनीतिक पार्टियों की रैलियों पर अविलंब रोक लगा देनी चाहिए: गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग को राजनीतिक पार्टियों की रैलियों पर रोक लगा देनी चाहिए। गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा ‘‘संवैधानिक प्रावधानों के कारण चुनाव टाले नहीं जा सकते परन्तु कोविड की परिस्थितियों […]

You May Like