हिमाचल में बर्फबारी और बारिश के चलते सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

News Hindi Samachar

शिमला । हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में लगातार जारी बर्फबारी और बारिश के चलते सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बड़ी संख्या में सड़कें बंद हो गई हैं और कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी बाधित हुई है।

बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश में चार नेशनल हाईवे समेत 353 सड़कें शनिवार को ठप रहीं। 680 बिजली ट्रांसफार्मर, 81 पेयजल योजनाएं और एचआरटीसी के 200 रूट बंद हैं। बिजली ट्रांसफार्मर ठप होने से कई गांवों में ब्लैक आउट हो गया है। रविवार को भी प्रदेश में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी हुई है।

नारकंडा में बर्फबारी से शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे बंद रहा। इसके अलावा केलांग-मनाली, भरमौर-पठानकोट, आनी-कुल्लू नेशनल हाईवे बंद रहे। प्रदेश के लाहौल स्पीति, किन्नौर, पांगी, बड़ा भंगाल और कुल्लू एवं शिमला के कई ऊपरी इलाकों का संपर्क टूट गया है। सिरमौर प्रशासन ने चूड़धार यात्रा पर रोक लगा दी है। शनिवार को खराब मौसम से गगल और भुंतर एयरपोर्ट में विमान सेवा ठप रही। इंद्रूनाग-बिलिंग में पांचवें दिन भी पैराग्लाइडिंग नहीं हुई। मनाली से नेहरू कुंड तक ही सैलानी भेजे।

हालांकि शिमला का कुफरी-फागू मार्ग पर ट्रैफिक बहाल हो गया है। वहीं शिमला रामपुर और शिमला-रोहड़ू मार्ग से भी बर्फ को हटाकर ट्रैफिक शुरू कराया गया है। राजधानी शिमला में नए साल की पहली बर्फबारी हुई है। बीती रात से ही जाखू में फाहे गिरने शुरू हो गए थे। पूरा दिन ढली, संजौली, आईजीएमसी, लक्कड़ बाजार, रिज मैदान सहित अन्य क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है।

Next Post

आचार संहिता लागू होने से चंद घंटे पूर्व पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात

देहरादून। चुनाव आचार संहिता लागू होने से चंद घंटे पूर्व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 2001 के पुलिसकर्मियों को 2-2 लाख रूपये देने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। बता दें कि ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर बीते लम्बे समय से पुलिसकर्मियों के परिजनों द्वारा आंदोलन किया जा रहा […]

You May Like