विभिन्न संचालित योजनाओं को आम-जनमानस लाभान्वित करने के निर्देश : सतपाल महाराज

News Hindi Samachar

रुद्रप्रयाग । जनपद प्रभारी/पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, जलागम, प्रबन्धन, बाढ़ नियन्त्रण एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाये मंत्री श्री सतपाल महाराज ने जी.एम.वी.एन. तिलवाडा में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि विकास योजनाओं के कार्यो को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराये जाये। उन्होने विभागों में आंवटित बजट को शत-प्रतिशत व्यय करने तथा जनता की समस्याओं को समय पर समाधान करने के निर्देश जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए।  उन्होने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न संचालित योजनाओं को आम-जनमानस लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने जिला व राज्य सेक्टर, कोविड-19 टीकाकरण, माननीय मुख्यमंत्री घोषणा, जल जीवन मिशन, वन भूमि लम्बित प्रस्ताव, बन्द सड़कों की स्थिति, स्वरोजगार के संबंध में, प्रधानमंत्री सृजन कार्य, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली दीनदयाल होम स्टे पर्यटन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी, विधायक केदारनाथ श्री मनोज रावत, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री दिनेश उनियाल, जिलाधिकारी श्री मनुज गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल, उप वन संरक्षक श्री वैभव कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री गिरीश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, एपीडी रमेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री शशिकांत गिरी, परियोजना अर्थशास्त्री श्री एम.एस नेगी सहित जनपदीय स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

विभागों को सरकार के विकास कार्यो में तेजी लाने जरूरी: सतपाल महाराज

चमोली। मा0 मंत्री पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, जलागम प्रबंन्धन एवं संस्कृति, बाढ नियंत्रण जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विकास कार्यो के लिए अवमुक्त धनराशि का शत प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोविड की तीसरी लहर के दृष्टिगत प्रभारी मंत्री […]

You May Like