समाजवादी पार्टी को लगा बड़ा झटका, कैराना उम्मीदवार नाहिद हसन गिरफ्तार, गैंगस्टर केस में चल रहे थे फरार

News Hindi Samachar

लखनऊ। शामली की कैराना विधानसभा सीट से विधायक नाहिद हसन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके तुरंत बाद ही पुलिस ने नाहिद हसन को फास्ट ट्रैक कोर्ट के सामने पेश किया। जिसके बाद कोर्ट ने नाहिद हसन को 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन को कैराना से अपना उम्मीदवार बनाया है।

सपा उम्मीदवार का नामांकन दाखिल

सपा विधायक नाहिद हसन का नामांकन पत्र शुक्रवार को दाखिल हुआ। दरअसल, सपा विधायक के प्रस्तावकों ने वकील की मौजूदगी में एसडीएम कोर्ट शामली में पर्चा दाखिल किया था। नाहिद हसन कैराना से दो बार के सपा विधायक हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं साल 2019 में शामिली की स्पेशल कोर्ट ने नाहिद हसन को भगोड़ा घोषित किया था। नाहिद हसन की मां तबस्सुम पूर्व सांसद हैं। भाजपा ने फरार चल रहे नाहिद हसन को टिकट देने पर समाजवादी पार्टी की जमकर आलोचना भी की और इसे पार्टी का ‘जिन्नावाद‘ बताया था।

Next Post

भाजपा ने जारी की अपने उम्मीदवारो की पहली सूची

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। 83 मौजूदा विधायकों में से 63 को रिपीट किया गया है। 21 नये प्रत्याशी मैदान में उतारे गये हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव […]

You May Like