‘सौभाग्य’ के तहत सौर विद्युतीकरण के मामले में राजस्थान सबसे आगे: केंद्र

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘सौभाग्य’ योजना के तहत सौर ऊर्जा आधारित सिस्टम के माध्यम से सबसे ज्यादा घरो में बिजली पहुंचाने के मामले में राजस्थान सबसे आगे है। ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने लोकसभा में प्रश्नकाल में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ‘सौभाग्य’ योजना के तहत राजस्थान में 1,23,682 घरों में सौर आधारित सिस्टम के जरिये विद्युतीकरण किया गया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 65,373, उत्तर प्रदेश में 53,234 और असम में 50,754 घरों का सौर विद्युतीकरण किया गया।

मंत्री ने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में इस योजना के तहत कोई लाभार्थी नहीं है।

Next Post

पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा को सत्ता की सौदागर बताया

देहरादून। हरिद्वार जिले के लालढांग के गांधी चौक पर गुरुवार को कांग्रेस की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि 2017 में उन्होंने रवासन नदी पर क्षेत्र के लिए जलाशय निर्माण और लालढांग को उप तहसील बनाने का वादा किया था, […]

You May Like