निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के नियमों में दी ढील, सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक पार्टियां कर सकेंगी कैंपेन

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रचार पर कोविड-19 के कारण लगे प्रतिबंधों में शनिवार को ढील देते हुए सीमित संख्या में लोगों के साथ पदयात्राओं की अनुमति दे दी और साथ ही प्रचार अभियान पर प्रतिबंध की अवधि कम कर दी। आयोग के अनुसार, चुनाव प्रचार अब सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक के बजाय सुबह छह बजे से रात 10 बजे के बीच किया जा सकता है।

निर्वाचन आयोग ने आठ जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते प्रत्यक्ष रैलियों, रोड शो और पदयात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया था। आयोग समय-समय पर महामारी की स्थिति की समीक्षा कर रहा है और कुछ छूट दे रहा है।

Next Post

भारत धार्मिक पुस्तकों पर करता है विश्वास: असदुद्दीन ओवैसी

नयी दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर शनिवार को निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत धार्मिक पुस्तकों पर विश्वास करता है लेकिन मुख्यमंत्री योगी इसको समझ नहीं पा रहे हैं। दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने हिजाब विवाद पर दो टूक बयान देते हुए […]

You May Like