भारत-श्रीलंका सीरीज के लिए बीसीसीआई ने जारी किया नया शेड्यूल्ड, लखनऊ में होगा पहला टी20 मुकाबला

News Hindi Samachar

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेल रही है। वेस्टइंडीज के बाद भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंका से होगा। श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर आएगी। हालांकि बीसीसीआई ने आज श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए शेड्यूल में बदलाव की घोषणा की है। बीसीसीआई की ओर से जारी नए शेड्यूल के मुताबिक भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबला खेलेगी। श्रीलंका के खिलाफ तीन ज्20 मैच होंगे। सबसे खास बात यह भी है कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा।

बीसीसीआई की ओर से जारी नए शेड्यूल के मुताबिक ज्20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा। लखनऊ में 24 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ज्20 मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 2 टी20 के मुकाबले धर्मशाला में होंगे। श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच भी है। पहला टेस्ट मैच मोहाली में होगा जबकि दूसरा टेस्ट डे नाईट होगा जो कि बेंगलुरु में होगा। मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच इतिहासिक हो सकता है। अगर विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए उपलब्ध होते हैं तो वह उनका 100वां टेस्ट मैच होगा।

संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार से है

20 फरवरी- पहला टी-20 मैच, लखनऊ

26 फरवरी – दूसरा ज्- 20 मैच, धर्मशाला

27 फरवरी- तीसरा ज्20 मैच, धर्मशाला

4 से 8 मार्च, पहला टेस्ट, मोहाली

12 से 16 मार्च, दूसरा डे नाइट टेस्ट, बेंगलुरु

Next Post

योगी के नेतृत्व में देश का सबसे समृद्ध राज्य बनेगा उत्तर प्रदेश: नितिन गडकरी

प्रयागराज। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को यहां कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की कानून व्यवस्था को बेहतर किया है और उनके नेतृत्व में यह देश का सबसे समृद्ध राज्य बनेगा। शहर पश्चिमी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी और वर्तमान प्रदेश सरकार में […]

You May Like