एनएसए अजीत डोभाल की कोठी में कार लेकर जबरन घुसने का प्रयास, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की कोठी में बुधवार को एक व्यक्ति द्वारा जबरन घुसने की कोशिश में उसे हिरासत में ले लिया गया है। आपको बता दें कि अजीत डोभाल की कोठी में घुसने की कोशिश करने वाले व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। व्यक्ति गाड़ी लेकर कोठी घुसने की कोशिश कर रहा था, ऐसे में सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल ही उसे हिरासत में ले लिया।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि एनएसए अजीत डोभाल के आवास में एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसने की कोशिश की। उन्हें सुरक्षा बलों ने रोका और हिरासत में लिया। आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार कोठी में जबरन घुसने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है। वह किराए की कार चला रहा था।

Next Post

पिता-पुत्र दोनों जेल जाएंगे, इंतजार कीजिये: संजय राउत

  मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं और व्यवसायियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने और पूर्व सांसद किरीट सोमैया को निशाना बनाने के एक दिन बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि ‘पिता-पुत्र’ दोनों जेल जाएंगे। उन्होंने मराठी में ट्वीट किया, “पिता-पुत्र दोनों जेल जाएंगे। इंतजार […]

You May Like