आतंकवाद पर भाजपा की जीरो टॉलरेंस नीति, सपा फुल संरक्षण की रखती है सोच: अनुराग ठाकुर

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मामले में भाजपा जीरो टॉलरेंस जबकि सपा फुल संरक्षण की सोच रखती है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले के तार सीधे उत्तर प्रदेश के सपा के नेताओं के साथ जुड़े हुए हैं। इसी वजह से पिछले कुछ दिनों में अदालत का फैसला आने के बाद भी सपा के नेता चुप हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सपा की चुप्पियां एक बार फिर आतंकवादियों के संरक्षण की ओर उंगली उठाती हैं। उन्होंने कहा कि 2008 अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में 56 लोगों की मृत्यु हुई, सैकड़ों लोग घायल हुए। न्यायालय की हाल ही में आए फैसले का हम स्वागत करते हैं, भाजपा स्वागत करती है। जिसमें 49 आरोपियों को सजा सुनाई गई, 28 आतंकियों को फांसी की सजा और 11 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।

उन्होंने कहा कि ये तब हो पाया जब गुजराज के मुख्यमंत्री मोदी जी थे। एसआईटी का गठन हुआ, मात्र 19 दिनों में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सबूत पहुंचाने से लेकर आतंवादियों को पकड़ने तक मोदी जी की सरकार ने उस समय काम किया और आज भी आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए मोदी सरकार वचनबद्ध है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2012 के उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले सपा के घोषणा पत्र में सीधे-सीधे लिखा था कि मुस्लिम युवाओं के खिलाफ आतंकवाद के जो चार्ज(मामले) हैं उन्हें वापस लिया जाएगा और जिन पुलिसकर्मियों ने उनके खिलाफ चार्जिज लगाए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसी बीच केंद्रीय मंत्री ने अखिलेश के साथ की एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि इन 49 दोषियों में से एक मोहम्मद सैफ सपा नेता शादाब अहमद के बेटे हैं। इस पर अखिलेश चुप क्यों हैं ? इन तस्वीरों में वह तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ नजर आ रहे हैं। क्या अखिलेश यादव ने उन्हें बिरयानी पर बुलाया था?

Next Post

नाम बदलकर नए फर्जीवाड़े की हो रही है तैयारी: कमलनाथ

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने व्यापम का नाम बदलकर मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड करने के फैसला लिया है। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को सूबे की शिवराज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नाम बदलने से व्यापम का फर्जीवाड़ा नहीं भुलाया जा सकता। ऐसा लग […]

You May Like