मैं फिजूल की बातों का जवाब देना जरुरी नहीं समझती: प्रियंका

News Hindi Samachar

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीन चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और बाकी के चार चरणों के लिए घमासान तेज हो गया है। इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटनार किया। उन्होंने कहा कि मैं फिजूल की बातों का जबाव नहीं देती हूं क्योंकि मैं समझती हूं कि यह फिजूल की बातें हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखती हैं।

आपको बता दें कि अहमदाबाद ब्लास्ट केस में गुजरात की एक अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सपा पर हमला तेज कर दिया। इसके साथ ही भाजपा ने एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव अहमदाबाद ब्लास्ट केस के एक दोषी के परिवार के एक सदस्य के साथ दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने सपा के साथ-साथ कांग्रेस को भी निशाने पर लिया और उसे आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने वाला बताया।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पार्टी महासचिव का वीडियो साझा कर लिखा कि प्रधानमंत्री के इन फिजूल की बातों का जवाब देना मैं जरुरी नहीं समझती हूं। इस वीडियो में प्रियंका गांधी समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रही हैं और उन्होंने इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए यह बयान दिया।

Next Post

योगी ने पैकर्स ऐंड मूवर्स को बुलाया है, 11 मार्च का खरीद लिया है टिकट: अखिलेश

हरदोई (उत्तर प्रदेश)। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक पराजय का दावा करते हुए सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना सामान गोरखपुर ले जाने के लिए ‘पैकर्स ऐंड मूवर्स’ को बुलाया है और 11 मार्च का हवाई टिकट […]

You May Like