यार्ड में लूट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

News Hindi Samachar

यार्ड में डकैती डालने वाले गिरोह का राजफाश करते हुए सर्विलांस और थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि दो फरार हैं। कुछ दिन पहले ही बदमाशों ने गाजियाबाद में भी ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया था।

मेरठ। मेरठ में फाइनेंस कंपनी के यार्ड से गाड़ी लूटने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है ।एसपी सिटी ने पुलिस लाइन्स में प्रेसवार्ता करते हुए खुलासा किया की पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । जिनके पास से लूटी गाडी गाड़ियों के पार्ट्स और अवैध हथियार बरामद हुए हालांकि इस गिरोह के दो सदस्य अभी भी फरार हैं।

घटना मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के बाईपास इलाके की है । जहां छोटी दिवाली की रात को फाइनेंस कंपनी के यार्ड सेबदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था । हथियारों से लैस 4 से 5 बदमाशों ने यार्ड में घुसकर गाड़ियों की बैटरिया, पार्ट्स और 2 गाड़ियां लूट ली थी। चैकीदार को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस ब्लाइंड लूट मिस्ट्री का आज खुलासा कर दिया। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।पकडे गए तीनो आरोपियों के नाम सैफ अली, रिजवान और अनस है। तीनों आरोपी मेरठ और गाजियाबाद के रहने वाले हैं। दो आरोपी इमरान और समीर अभी फरार है। जिनकी भी जल्द गिरफ्तारी करने की बात पुलिस कह रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई गाड़ी, पार्ट्स और अवैध हथियार बरामद कर लिए है। प्रेससवार्ता करते हुए एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया की पकडे गए बदमाश पेशेवर अपराधी हैं, जो इस तरह की लूट को पहले भी अंजाम दे चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों का पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी क्राइम अनित कुमार भी मौजूद रहे।

Next Post

तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर आ रही हैं ममता बनर्जी, कई मुद्दों को लेकर पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात

ममता बनर्जी के दौरे की सबसे ज्यादा चर्चा उनकी पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर हो सकती है। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी राज्य का बकाया, बीएसएफ की कार्य क्षमता बढ़ाने समेत कई मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री […]

You May Like