बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या की विरोध में लुधियाना में वकीलों ने कैंडल मार्च निकाला

News Hindi Samachar

लुधियाना। लुधियाना कोर्ट परिसर में कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की जेहादियों द्वारा नृशंस हत्या के विरोध में वकील भाईचारा की ओर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कार्यालय के बाहर कैंडल मार्च निकाल गया। इस दौरान हत्या के दोषियों को फांसी जैसी सख्त सज़ा दिलाने के लिए मांग की गई और मौन रख कर हर्षा की दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान एडवोकेट के.जी. शर्मा ने बताया कि गत दिनों कर्नाटक के शिमोगा जिला में शिक्षा संस्थानों में हिजाब का विरोध कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की जिहादियों द्वारा नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। वकील भाईचारा द्वारा भारी संख्या में एकत्रित होकर बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की जिहादियों द्वारा नृशंस हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। उन्होंने कहा कि वकील भाईचारा हर्षा की नृशंस हत्या का वह पुरजोर विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते है कि हर्षा की नृशंस हत्या करने वाले अपराधियों को फांसी जैसी सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई देश विरोधी तत्व ऐसी हरकत करने की हिमाकत न करे ।

उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने इस संबंध में सख्त कार्रवाई न की तो संघर्ष को तेज़ किया जाएगा। एडवोकेट नवीन शर्मा और एडवोकेट सुरिंदर कुमार ने बताया कि इस दौरान हर्षा की दिवंगत आत्मा की शांति और न्याय के लिए वकीलों ने मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर एडवोकेट सुखविंदर सिंह भाटिया, एडवोकेट विपिन सग्गड़, एडवोकेट नितिन शर्मा, एडवोकेट मनु पुरंग, एडवोकेट आरके मोर्या, एडवोकेट मनीष पुरंग, एडवोकेट राकेश गुप्ता, एडवोकेट नरेन्द्र आदिया, एडवोकेट संदेश अरोड़ा, एडवोकेट बलविंदर राय, एडवोकेट पुरषोत्तम आनंद, एडवोकेट कुणाल वोहरा, एडवोकेट मनन बेरी, एडवोकेट पुनीत सरीन, एडवोकेट विजय भाटिया, एडवोकेट कुलदीप सूद, एडवोकेट केशव शर्मा सहित भारी संख्या में वकील उपस्थित थे।

Next Post

नाबालिग का रेप करने वाले तांत्रिक को कोर्ट ने 15 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में स्पेशल पोक्सो फास्ट ट्रैक कोर्ट में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश परविंद्र सिंह अरोड़ा की अदालत ने कर्मकांड के बहाने नाबालिग के साथ रेप करने के दोषी तांत्रक को 15 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। मिली जानकारी के मुताबिक इलाके […]

You May Like