खेत में युवती के साथ आपत्तिजनक हरकत कर रहे था लड़का, गांव वालों ने देखा और पीट-पीटकर मार डाला

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पीट-पीटकर 21 वर्षीय युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक युवक की प्रेमिका के परिजनों ने इस जोड़े को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद आग-बबूला होकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) भगवत सिंह विरदे ने बताया कि खुड़ैल के ग्रामीण क्षेत्र में विनोद चौहान (21) नामक युवक का मंगलवार की सुबह शव बरामद किया गया।

विरदे ने शुरुआती जांच के हवाले से बताया कि एक युवती के परिजनों ने चौहान पर सोमवार को उस वक्त हमला किया,जब वह खेत में अपनी इस प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक अवस्था में था। पुलिस अधीक्षक ने बताया,‘‘चौहान के शव की हालत देखकर लगता है कि उसे तब तक पीटा गया, जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। हमें आशंका है कि उसका गला भी घोंटा गया।’’ उन्होंने बताया कि चौहान की हत्या के बाद युवती के माता-पिता तथा भाई फरार हो गए और उनकी तलाश की जा रही है।

Next Post

कालेज में प्रार्थना के दौरान गश खाकर गिरे प्रवक्ता की मौत

हल्द्वानी। राजकीय इंटर कालेज गुलरघट्टी रामनगर में तैनात विज्ञान प्रवक्ता बुधवार सुबह प्रार्थना के दौरान गश खाकर गिर गए। साथी प्रवक्ता उन्हें रामनगर अस्पताल ले गए। जहां से हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। एसटीएच में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शक्ति विहार गली नंबर 2 हल्द्वानी निवासी 55 […]

You May Like