फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने ब्रांच मैनेजर को घायल कर लूटे चार लाख

News Hindi Samachar

रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में सोमवार सुबह एक कर्मचारी ने ब्रांच मैनेजर के सिर पर ईंट से हमला कर चार लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया। घायल ब्रंाच मैनेजर को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी कर्मचारी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार प्रीत विहार कॉलोनी में एक फाइनेंस कंपनी का कार्यालय है, जिसके ब्रांच मैनेजर भंवर सिंह सैनी हैं। भंवर सिंह सैनी ने बताया कि सोमवार सुबह वो कार्यालय में अकेले काम कर रहे थे। तभी कंपनी का एक कर्मचारी आया, जिसने पीछे से उनके सर पर ईंट से हमला कर दिया और कार्यालय में रखे करीब चार लाख रुपये लूट कर ले गया। घायल भंवर सिंह को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस अब आरोपी कर्मचारी की तलाश शुरू कर दी है। मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, लूट की घटना है या फिर दोनों का कोई पुराना मामला है।

Next Post

छात्रों को धर्म और जाति पर नहीं किया जाना चाहिए विभाजित: एनसीडब्लू प्रमुख

नयी दिल्ली। कर्नाटक हाई कोर्ट ने कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति मांगने के संबंध में मुसलमान लड़कियों द्वारा दायर की गई याचिकाओं को खारिज कर दिया है। जिसके बार तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करते […]

You May Like