स्किल, स्टार्टअप और स्पोर्ट्स से है मणिपुर की पहचान, पूर्वाेत्तर में उगेगा विकास का सूरज: मोदी

News Hindi Samachar

मणिपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मणिपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मणिपुर ने कल एक नया इतिहास रचा है, कल पहले चरण के चुनाव में मणिपुर ने तय कर लिया कि पूर्वाेत्तर में अब विकास का सूरज ही उगेगा। जिन लोगों ने मणिपुर को इतने दशकों तक पीछे धकेला उन्हें अब यहां के लोग फिर मौका नहीं देंगे। भाजपा सरकार गो टू हिल्स, गो टू विलेज जैसे जोड़ने वाले अभियान चला रही है जिससे इनके षड्यंत्र टूट रहे हैं। जैसे-जैसे कांग्रेस की बांटो और राज करो की नीति धवस्त हो रही है वैसे-वैसे ही कांग्रेस भी धवस्त हो रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस मणिपुर को कभी यहां की सरकारो ने बम में जकड़ कर रख दिया था। वहीं मणिपुर आज पूरे भारत के लिए एक्सपोर्ट और इंटरनेशनल ट्रेड का गेट वे बन रहा है। मणिपुर हमेशा से भारत की एकता और अखंडता का प्रतिनिधित्व करता रहा है। यहां के लोगों ने आज़ादी की लड़ाई में अपना बलिदान दिया था लेकिन कांग्रेस ने मणिपुर के इस इतिहास को, इन बलिदानों को और नेताजी को कभी सच्चे मन से श्रद्धाजंलि तक नहीं दी। डबल इंजन की सरकार अगले कार्यकाल में मणिपुर में एम्स की स्थापना भी करेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि आज नए मणिपुर की पहचान स्किल, स्टार्टअप और स्पोर्ट्स से हो रही है। राज्य सरकार ने 5,500 से अधिक स्टार्टअप को मदद दे रही है। आने वाले समय में हमारी सरकार 100 करोड़ रुपये का मणिपुर स्टार्ट-अप फंड भी बनाएगी।

Next Post

बच्चे के मुंह में निकले 50 दांत, सर्जरी के जरिए 30 बेडौल दांत निकाले

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। 10 वर्षीय बालक के मुंह में 50 दांत पाए गए और सर्जनों ने उसके मुंह से 30 बेडौल दांत निकालकर उसे इस दुर्लभ विकृति से मुक्ति दिलाई है। निजी क्षेत्र के मॉडर्न डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर […]

You May Like