गोवा में किसकी होगी ताजपोशी ? केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगे प्रमोद सावंत

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत दिल्ली दौरे पर हैं। यहां पर वो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व के साथ नई सरकार के गठन पर चर्चा करेंगे। आपको बता दें कि प्रमोद सावंत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई नेताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं।

भाजपा राज्य में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता संभालेगी। प्रमोद सावंत ने चुनाव परिणामों से पहले 8 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। भाजपा पहले ही केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुरुगन को गोवा में विधायक दल के नेता के चयन के लिए पर्यवेक्षक और सह-पर्यवेक्षक नियुक्त कर चुकी है। माना जा रहा है प्रमोद सावंत की भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक में विधायक दल का नेता चुना जा सकता है।

कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?

प्रमोद सावंत के मुख्यमंत्री बनने की प्रबल संभावनाएं हैं। लेकिन उनके अलावा भी कई नेता हैं जो मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश रखत हैं और रेस में भी शामिल हैं। गोवा में पार्टी के एक नेता ने बताया कि समय के साथ हर कोई मुख्यमंत्री बनने की कोशिश कर रहा है और वरिष्ठ नेताओं के सामने अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहा है।

Next Post

विधानसभा से जीतू पटवारी को मिला नोटिस, सदन में कांग्रेसियों ने किया हंगामा

भोपाल। राज्यपाल के अभिभाषण पर ट्वीट कर विधानसभा का बहिष्कार करने वाले कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को नोटिस जारी हुआ है। विधानसभा की आचरण समिति ने नोटिस जारी किया है। कांग्रेस के विधायक ने जब कारण पूछा तो अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि नियमों के तहत की […]

You May Like