वार्षिक शैक्षिक कार्ययोजना एवं बजट को लेकर हुई बैठक में चर्चा

News Hindi Samachar

राज्य परियोजना निदेशक ने की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा

देहरादून। राज्य परियोजना कार्यालय में वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2022-23 के निर्माण के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में समस्त जनपदों से मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक/माध्यमिक), सहायक लेखाधिकारी, जिला समन्वयक एवं अन्य अभिकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में सर्वप्रथम अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ0 मुकुल कुमार सती द्वारा सर्वप्रथम राज्य परियोजना निदेशक के स्वागत के साथ ही समस्त जनपदों से आये प्रतिभागियों का स्वागत करते हुये कार्ययोजना की प्रस्तुतीकरण हेतु आमंत्रित किया गया। जनपदों द्वारा क्रमवार अपने जनपदीय कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी द्वारा समस्त जनपदों को वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट निर्माण एवं वर्ष 2021-22 के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गयी।

उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद समस्त आँकड़ों का मिलान कर वार्षिक कार्ययोजना तैयार करें। नवाचारी कार्यक्रमों में निपुण भारत कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनपद आपस में बेस्ट प्रैक्टिस  को साझा करते हुये एक रूपता में कार्ययोजना तैयार करें। साथ ही निर्देशित किया गया कि समस्त जनपद यह प्रमाण-पत्र उपलब्ध करायेंगे कि वर्ष 2021-22 तक उनके जनपद के सभी विद्यालयों में शत् प्रतिशत शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है। सभी जनपद आगामी तीन वर्षों का प्रॉस्पेक्टिव प्लान भी तैयार करेंगे। कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्राओं की सुरक्षा हेतु सभी के0जी0बी0वी0 में चाहरदीवारी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए तथा जो छात्रायें निकटवर्ती विद्यालयों मंे अध्ययनरत् हैं सम्बन्धित विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम एवं व्यावसायिक शिक्षा का प्रस्ताव अवश्य सम्मिलित किया जाये।

Next Post

‘द कश्मीर फाइल्स’ ऐसे हालात पैदा कर रही है,जिससे देश को नुकसान हो सकता है: येचुरी

नागपुर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को कहा कि हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ऐसे हालात पैदा कर रही है, जो देश की सामाजिक एकता और अखंडता को भारी नुकसान पहुंचा सकती है। येचुरी ने यहां 23 वें माकपा महाराष्ट्र राज्य सम्मेलन […]

You May Like