भारत उद्योग और निवेश के क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है: अनिल विज

News Hindi Samachar

चंडीगढ़। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि भारत उद्योग और निवेश के क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और इसी प्रकार, हरियाणा भी भारत के सबसे प्रगतिशील राज्यों में से एक है और राज्य को भारत का एक औद्योगिक पावरहाउस माना जाता है, जिसमें 250 से अधिक फॉर्च्यून कंपनियों के कार्यालय स्थित हैं।

विज आज दुबई में यूएई के शाही परिवार के सदस्य शेख मजीद राशिद अल मौला, मैजेस्टिक इन्वेस्टमेंट, चौंपियंस ग्रुप के मार्गदर्शन में आयोजित ष्ग्लोबल इन्वेस्टर्स ग्रोथ समिटष् में दुनिया भर से आए हुए बिजनेस लीडर्स, बिज़नेस टायकुन, शीर्ष निवेशकों और भागीदारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बिजनेस लीडर्स के साथ बातचीत व चर्चा की और हरियाणा में अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए आमंत्रित भी किया।

इस मौके पर विज ने शाही परिवार के सदस्य शेख मजीद राशिद अल मौला का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे इस सम्मिट में आमंत्रित किया है इसके लिए वे उनका धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मिट शीर्ष निवेशकों और व्यावसायिक भागीदारों से जुड़ने का एक बेहतरीन मंच है।

गृह मंत्री ने कहा कि भारत उद्योग और निवेश के क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है। डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया और स्किल्स इंडिया जैसे प्रमुख कार्यक्रमों द्वारा भारत में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापार और सेवाओं में विदेशी व्यापार के विकास और रोजगार के सृजन के लिए एक स्थिर और टिकाऊ वातावरण प्रदान करने के लिए, एक विदेश व्यापार नीति लागू की गई है और भारत सरकार ष्सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयासष् के मूलमंत्र के साथ काम कर रही है।

Next Post

विधानसभा सत्र 29 मार्च से, पहले दिन होगा राज्यपाल का अभिभाषण, सरकार पेश करेगी लेखानुदान

देहरादून। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के 29 मार्च से प्रारम्भ हो रहे प्रथम सत्र के कार्य संचालन एवं विधायी कार्यों को लेकर नवनिर्वाचित उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कार्य मंत्रणा समिति के सदस्यों द्वारा सत्र के […]

You May Like