बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की बैठक में 2022-23 का बजट पारित

News Hindi Samachar

मंदिर समिति के नव निर्वाचित सदस्यों का हुआ स्वागत, यात्रा तैयारियों पर हुई चर्चा

देहरादून। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की बजट बैठक मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में समिति के केनाल रोड कार्यालय सभागार में शुरू हुई जिसमें समिति के वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पारित किया गया। मंदिर समिति के वर्ष 2022-23 हेतु 672262137 (सड़सठ करोड़ बाईस लाख बासठ हजार एक सौ सैंतीस) का बजट प्रस्तावित किया गया। जिसमें से बदरीनाथ अधिष्ठान हेतु 344401323( चौंतीस करोड़ चवालीस लाख एक हजार तीन सौ तेईस) तथा श्री केदारनाथ प्रतिष्ठान हेतु 327860814 ( बत्तीस करोड़ अठत्तर लाख साठ हजार आठ सौ चौदह) आय प्रस्तावित है। आय के सापेक्ष लगभग व्यय समान रूप से प्रस्तावित है।

बजट पारित होने से पूर्व बैठक में नव निर्वाचित मंदिर समिति सदस्यों का परिचय हुआ तथा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। बैठक में आगामी श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ यात्रा की तैयारियों पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मंदिर समिति के प्रस्तावित बजट में तीर्थयात्रियों को सुविधाएं एवं श्री बदरीनाथ धाम श्री केदारनाथ धाम सहित अधीनस्थ मंदिरों की व्यवस्थाओं, पूजा व्यवस्था, संस्कृत विद्यालयों, विद्यापीठ फार्मेसी, , विश्राम गृहों का रखरखाव, तीर्थयात्रियों को पेय जल, आवास व्यवस्था, प्रचार प्रसार, सदावर्त, भोग व्यवस्था हेतु यात्रा सुविधाओं के प्रावधान किये गये हैं। आशा प्रकट की है कि कोरोनाकाल के पश्चात इस यात्रा वर्ष चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ेगी।

Next Post

यूपी में कौन होगा भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष?

दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह रेस में सबसे आगे लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव खत्म हो चुके हैं। नतीजे भी आ गए हैं और नई सरकार ने शपथ भी ले लिया है। उत्तर प्रदेश में भाजपा ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए सत्ता में […]

You May Like