रिजिजू ने सीबीआई को ‘सर्वश्रेष्ठ अधिवक्ता’ मुहैया कराने का दिया भरोसा

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को सीबीआई को आश्वासन दिया कि विभाग को उसकी श्रमशक्ति की आवश्यकता को पूरा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ वकीलों की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आयोजित ‘जांच अधिकारी सम्मेलन’ के समापन सत्र में मंत्री ने सीबीआई की उच्च दोषसिद्धि दर का श्रेय अधिकारियों के पेशेवर कामकाज को दिया।

सीबीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘मंत्री ने वकीलों की आवश्यकता सहित श्रमशक्ति संबंधी चुनौतियों का सामना करने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि वह संगठन को सर्वश्रेष्ठ वकीलों की सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करेंगे।’’ मंत्री ने यह भी कहा कि सीबीआई सहित सरकारी संस्थानों का अंतिम लक्ष्य ‘‘लोगों को न्याय सुनिश्चित करना’’ है।

रिजिजू ने 2018, 2019 और 2020 के लिए 52 सीबीआई अधिकारियों को ‘जांच में उत्कृष्टता’ के लिए ‘गृह मंत्री पदक’ प्रदान किया। इससे पहले, दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति तलवंत सिंह ने ‘इलेक्ट्रॉनिक युग में जांचकर्ताओं से अपेक्षा’ विषय पर एक महत्वपूर्ण भाषण दिया। सिंह ने कहा कि समय तेजी से बदल गया है, खासकर कोरोना वायरस के बाद और इसने सूचना प्रौद्योगिकी में लोगों के लिए बड़े पैमाने पर अवसर उत्पन्न किए हैं।

Next Post

करौली में पत्थरबाजी की घटनाओं में 35 से अधिक लोग घायल, शहर में लगाया गया कर्फ्यू

जयपुर। राजस्थान के करौली जिले में शनिवार को नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से गुजर रही बाइक रैली पर पथराव करने और आगजनी की घटना के बाद पैदा हुए सांप्रदायिक तनाव के चलते शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस हिंसा में 35 लोग घायल हुए हैं। […]

You May Like