कांग्रेस 15 अप्रैल तक खाली कर देगी फ्लैट! लग सकती है 3 करोड़ की चपत

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय को आश्वासन दिया है कि वह 15 अप्रैल तक लुटियंस दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित एक फ्लैट खाली कर देगी। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। संपदा निदेशालय ने पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक फ्लैट खाली करने को कहा था, जिस पर पहले चाणक्यपुरी में पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के सहयोगी विंसेंट जॉर्ज काबिज थे। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने लिखित में कहा है कि पार्टी चाणक्यपुरी स्थित फ्लैट को 15 अप्रैल तक खाली कर देगी।

सूत्रों ने बताया कि 25 मार्च को जारी बेदखली नोटिस में निदेशालय ने फ्लैट के ‘‘अनधिकृत कब्जे’’ की बात कही और इसे खाली करने के लिए कहा। नोटिस में कहा गया है कि आवास का आवंटन 2013 में निदेशालय ने रद्द कर दिया था। अधिकारियों के अनुसार चाणक्यपुरी आवास में तय समय से अधिक रहने के लिए कांग्रेस पर लगभग तीन करोड़ रुपये का क्षतिपूर्ति शुल्क लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी को तीन कार्य दिवस के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया था।

इस बीच, 10 पंडित पंत मार्ग बंगला खाली करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. सी. सारंगी पर मंगलवार को बेदखली की कार्यवाही शुरू की जाएगी। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि बुधवार को भाजपा के लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया के खिलाफ भी इसी तरह की कार्यवाही शुरू की जाएगी और पुलिस बल से सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है।

Next Post

15 सालों में बीमारू राज्य से निकलकर विकासशील राज्य बना एमपी: सीएम शिवराज

नयी दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को मध्य प्रदेश सुशासन और विकास कार्यों की रिपोर्ट लॉन्च की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं। हम बीमारू राज्य […]

You May Like