राजस्थान के कोटा में एक रिश्तेदार ने किया नाबालिग का रेप, आजीवन कारावास की सजा

News Hindi Samachar

कोटा। राजस्थान के कोटा में 21 वर्षीय एक व्यक्ति को उसकी पांच साल की रिश्तेदार का बलात्कार करने के अपराध के लिए बुधवार को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

अदालत के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) अदालत के न्यायाधीश बालकृष्ण मिश्रा ने दोषी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। दोषी विनोद बैरवा बूंदी जिले के नाहरगंज गांव का निवासी है। पॉक्सो-2 अदालत से संबंधित लोक अभियोजक महावीर मेघवाल ने बताया कि आठ जनवरी, 2020 को बैरवा ने लड़की के साथ बलात्कार किया।

Next Post

दिल्ली में बच्चों को बेचने वाले गिरोह का खुलासा, 6 गिरफ्तार

नयी दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में नवजात शिशुओं की तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ कर चार महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहिणी के बलजीत विहार निवासी इकरत […]

You May Like