मुस्लिम देशों में भी माइक पर नहीं दी जाती अज़ान: दिलीप घोष

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। हिजाब और हलाल मीट के बाद अब अजान मुद्दा देशभर में छाया हुआ है। अजान को लेकर उपजे विवाद पर अब पूरे देश के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम देशों में भी अज़ान माइक पर नहीं दी जाती है। ऐसे में ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए फैसला लिया जा सकता है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि मुस्लिम देशों में भी अज़ान माइक पर नहीं दी जाती है। बाहरी देशों में कोई भी माइक नहीं है। ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है। जबकि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का मानना है कि अजान के मुद्दे को जोर जबरदस्ती से नहीं बल्कि सभी को विश्वास में लेकर हल किया जाएगा।

Next Post

बेंगलुरु के 7 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में सात स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस ने जांच दल को सभी सात स्कूलों में भेजा और बम निरोधक दस्तों ने परिसरों की जांच की। अभी तक किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। पुलिस के मुताबिक यह […]

You May Like