चीनी मिलों को घाटे से उबारना बहुत ही चुनौतीपूर्णः बहुगुणा

News Hindi Samachar

रुड़की/लक्सर। गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने लक्सर शुगर मिल का निरीक्षण किया। मिल में उपस्थित किसानों से मिलकर उन्होंने गन्ना पेराई सत्र में होने वाली परेशानियों के बारे में बात की। किसानों से बात करने पर मंत्री को पता चला कि किसानों के सामने समय पर गन्ना भुगतान न मिलने की समस्या है। उन्होंने किसानों से वादा किया कि सरकार इन्हें घाटे से उबारकर मुनाफा कमाने की हालत में लाएगी।
प्रदेश के गन्ना एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सरकार के नियंत्रण मे चलने वाली प्रदेश की चीनी मिलें घाटे में चल रही हैं। इसी से वहां के किसानों के सामने समय पर गन्ना भुगतान न मिलने की समस्या है। दावा किया कि सरकार इन्हें घाटे से उबारकर मुनाफा कमाने की हालत में लाएगी। बुधवार दोपहर बाद प्रदेश के गन्ना एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा लक्सर चीनी मिल पहुंचे और फैक्ट्री का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने मिल प्रबंधन व गन्ना विभाग के अधिकारियों से बात कर चीनी मिल में पेराई, उत्पादन और भुगतान की समीक्षा की। समीक्षा के पश्चात उन्होंने कहा कि प्रदेश में ज्यादा चीनी मिलें सरकार के नियंत्रण वाली हैं। ये मिलें लगातार घाटे में चल रही हैं। मिलों के घाटे में होने के कारण वहां के किसानों को समय पर गन्ने का भुगतान भी नहीं मिल पा रहा है। कहा कि इन मिलों को घाटे से उबारकर मुनाफा कमाने की स्थिति में लाना प्रदेश की वर्तमान सरकार के सामने बड़ी चुनौती है। सरकार इनके घाटे को शून्य कर आमदनी बढ़ाने के लिए योजना बना रही है। कहा कि इसका फायदा उस क्षेत्र के गन्ना किसानों को भी मिलेगा। मंत्री ने गन्ने के भुगतान को लेकर लक्सर मिल की प्रशंसा की। कहा कि लक्सर के अलावा उधम सिंह नगर के किच्छा चीनी मिल किसानों को उनकी उम्मीद से पहले गन्ने का भुगतान अदा कर रही हैं। गन्ना मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र के किसानों को शत प्रतिशत गन्ना खरीदने के बाद ही चीनी मिलें अपना पेराई सत्र समाप्त करेगी। ऐसा न होने पर मिल प्रबंधन पर कार्रवाई होगी।

Next Post

आध्यात्मिक ज्ञान से ही युग परिवर्तन संभवः सतपाल महाराज

हरिद्वार। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में ऋषिकुल कॉलेज मैदान में तीन दिवसीय सद्भावना सम्मेलन के दूसरे दिन अपार जन समुदाय को संबोधित करते हुए सुविख्यात समाजसेवी, राष्ट्र संत व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अध्यात्म ज्ञान से ही युग परिवर्तन संभव है। जब […]

You May Like