महाराष्ट्र में 2021-22 में ‘शराब’ की बिक्री 17.97 प्रतिशत बढ़ी

News Hindi Samachar

पुणे। महाराष्ट्र में 2021-22 में ‘भारत में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) की बिक्री में 17.97 प्रतिशत की वृद्धि हुई। राज्य में कोविड-19 महामारी की स्थिति में सुधार के चलते आईएमएफएल की बिक्री में उछाल आया है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी

राज्य के आबकारी विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021-22 में सभी प्रकार की शराब की बिक्री से विभाग द्वारा अर्जित राजस्व में 13.92 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अधिकारी के अनुसार, विभाग ने 2021-22 में 17,177 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष (महामारी के दौरान) की तुलना में लगभग 2,000 करोड़ रुपये अधिक है।

उन्होंने कहा कि 2019-20 (कोविड-पूर्व की अवधि) में आईएमएफएल की बिक्री 2,100 लाख से अधिक थोक लीटर रही, जो 2020-21 में घटकर 1,999.25 लाख थोक लीटर रह गई।

राजस्व के मामले में, 2021-22 में सभी प्रकार की शराब (आईएमएफएल, देसी शराब, बीयर और वाइन) की बिक्री से इसमें 13 प्रतिशत के वृद्धि हुई और यह 17,177.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

पुणे के होटल संघ के अध्यक्ष गणेश शेट्टी ने कहा कि महामारी के बाद से चीजें सामान्य हो रही हैं और ग्राहकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है।

Next Post

हिंदू संगठन की अवैध लाउडस्पीकर हटाने के अदालत के आदेश का पालन न करने के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ठाणे (महाराष्ट्र)। दक्षिणपंथी संगठन हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने 2016 में दिए गए बंबई उच्च न्यायालय के उस आदेश का पालन करने की मांग की है, जिसमें उसने महाराष्ट्र में मस्जिदों समेत धार्मिक स्थानों पर लगाए गए अवैध लाउडस्पीकर को हटाने का निर्देश दिया था। उसने इस संबंध में उच्च […]

You May Like