जम्मू-कश्मीर में पहली बार हुआ कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता का आयोजन

News Hindi Samachar

श्रीनगर। श्रीनगर में इन दिनों कई खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में कयाकिंग और कैनोइंग मैराथन आयोजित की गयी जिसमें 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जम्मू और कश्मीर खेल परिषद ने श्रीनगर में झेलम नदी पर पहली बार कैनोइंग मैराथन का आयोजन किया। श्रीनगर के मशहूर जीरो ब्रिज से शुरू होकर श्रीनगर के गणपतियार इलाके तक चली मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था। मैराथन में कम से कम 10 महिला एथलीटों ने हिस्सा लिया। महिला वर्ग में मैराथन की विजेता स्थानीय एथलीट नबीला खान बनीं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के लिए कई पूर्व में कई पदक जीते हैं।

इस तरह के आयोजनों के पीछे प्रशासन का उद्देश्य है कि खेलों के प्रति युवाओं का आकर्षण बढ़ाया जाये। प्रशासन का कहना है कि जितनी ज्यादा प्रतियोगिताओं में युवा भाग लेंगे ओलंपिक स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए वह उतना ही प्रशिक्षित होंगे। वैसे भी कश्मीर में वाटर स्पोर्ट्स की काफी संभावनाएं हैं। प्रभासाक्षी संवाददाता ने श्रीनगर में इस आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से बातचीत की तो सभी ने यही कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए क्योंकि हम भी चाहते हैं कि अपने देश के लिए पदक जीतकर लाएं। वहीं आयोजकों ने कहा कि हम लोगों का उत्साह देखकर खुश हैं और आने वाले समय में इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं होती रहेंगी।

Next Post

18 से 20 अप्रैल तक गुजरात का दौरा करेंगे पीएम मोदी, कई विकास परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

अहमदाबाद। गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 से 20 अप्रैल तक गुजरात का दौरा करेंगे। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की […]

You May Like