कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी में अनुशासन बनाये रखने की पुरजोर वकालत की

News Hindi Samachar

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जिला/महानगर के अध्यक्षों/प्रदेश फ्रंटलों के अध्यक्षों एवं प्रदेश के प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपदवार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। सर्वसम्मिति से सभी ने नव नियुक्त प्रदेष अध्यक्ष को बधाई दी और आशा की कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस संगठन मजबूत होगा। सभी ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को पूर्ण सहयोग का वायदा किया। बैठक में सभी नेतागणों ने एक स्वर से पार्टी में अनुशासन बनाये रखने की पुरजोर वकालत की गई। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेष अध्यक्ष करन माहरा ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप मेरे काम पर विश्वास रखिए आने वाले कुछ दिनों में सब ठीक-ठाक कर लेंगे। उन्होंने कहा कि आप सब लोग कांग्रेस पार्टी के महत्वपूर्ण अंग हैं।

कांग्रेस को मजबूती तब मिलेगी जब हम इस कठिन समय में जन सरोकारों के मुद्दों कंे साथ खडे़ रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता को विपरीत परिस्थियों में भी जनता के साथ खड़ा रहना है उनकी हरसंभव मद्द करनी है। उन्होंने कहा कि जिस जिले या ब्लाक में कार्यकम होंगे वहां के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता को मंच में स्थान दिया जायेगा ऐसा कार्यक्रम हम षीघ्र ही बनायेंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपने वरिश्ठ नेतागणों के अनुभव का इस्तेमाल करते हुए सहयोग के साथ-साथ सम्मान भी करना है।
श्री माहरा ने कहा कि देश और राज्य इस वक्त एक वैचारिक संकट के दौर से गुजर रहा है एक खास राजनैतिक विचारधार समाज में वैमन्स्य फैलाकर देश का भाईचारा समाप्त कर रही है। उन्होंने कहा कि संविधान के साथ-साथ देश की आर्थिक स्वतंत्रता भी खतरे पड़ गई है। उन्होंने कहा कि सरकार निजी क्षेत्र के चन्द पूॅजीपतियों को सार्वजनिक सम्पत्तियां बेच रही है यह भारत की संविधान तथा कल्याणकारी राज्य की मूल अवधारणा के खिलाफ है।

Next Post

उत्तराखण्ड में ईकोलॉजी और इकोनोमी में समन्वय की दिशा में काम कर रही राज्य सरकारः सीएम

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नीति आयोग द्वारा आयोजित नवोन्मेषी कृषि कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में ईकोलॉजी और इकोनोमी में कैसे आदर्श समन्वय हो, इस दिशा में राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। राज्य सरकार ने राज्य […]

You May Like