गृह मंत्रालय ने माओवादी गतिविधियों को लेकर चार राज्यों को अलर्ट जारी किया

News Hindi Samachar

कोलकाता। गृह मंत्रालय ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल और उससे जुड़े तीन राज्यों- बिहार, झारखंड तथा ओडिशा की पुलिस को अगले पखवाड़े के दौरान क्षेत्र में माओवादी गतिविधियां बढ़ने के प्रति आगाह किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पूर्वी जोनल परिषद की स्थायी समिति की यहां राज्य सचिवालय में बैठक हुई। बैठक में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने खुफिया सूचना का हवाला देते हुए माओवादी गतिविधियों में अचानक वृद्धि की आशंका जताई और इन चारों राज्यों की पुलिस को सतर्क किया।

राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा, “पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा की पुलिस को अगले 15 दिनों के लिए संभावित माओवादी हमले के प्रति उच्च सतर्कता बरतने को कहा गया है। इस संबंध में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से सूचना प्राप्त हुई है।

Next Post

पार्क की एनओसी निरस्त करने भड़की सोनियां आनंद,मेयर को सुनाई खरीखोटी

देहरादून। गौतम बुद्ध पार्क की एनओसी निरस्त करने का गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद ने कड़ा विरोध किया है। बुधवार को सोनिया आनंद ने नगर निगम में जबरदस्त हंगामा किया। वह मेयर सुनील उनियाल गामा के कक्ष में जबरन घुसीं और कई गंभीर आरोप लगाए। बता दें कि सहस्त्रधारा […]

You May Like