भयानक सड़क हादसे की चपेट में आए कॉन्स्टेबल विनोद जाट, 50 फीट दूर तक घसीटती रही बॉडी

News Hindi Samachar

किशनगंज। किशनगंज के बारां जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर भयानक सड़क हादसा हो गया जिससे मौके पर ही एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। बता दें कि, कुछ ही देर पहले उसी जगह में एक और दुर्घटना हुई थी जिसमें नाहरगढ़ के किसान हेमराज गुर्जर की मौत हो गई थी। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाने में जुट हुए थे। इसी दौरान पीछे से एक बेकाबू ट्रेलर पुलिस की कार से टक्कर मारती चली गई जिससे कॉन्स्टेबल विनोद जाट की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि, यह मामला किशनगंज थाना क्षेत्र के पार्वती नदी पुलिया का है। घटना रात को करीब साढे 4 बजे हुई जब मंडी से अनाज बेचकर किसान ट्रेकटर ट्रोली से अपने घर को लौट रहा था। इसी दौरान पार्वती नदी की पुलिया पर पीछे से आ रहे एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे किसान की मौत हो गई और तीन अन्य किसान घायल हो गए।

किसान की मौत की सूचना मिलते ही किशनगंज थाना पुलिस ने एंबुलेंस भेजा गया। राष्ट्रीय राजमार्ग का यातायात दोबोरा से शुरू करने के लिए क्रेन से वाहन को हटाया जा रहा था और इसी दौरान सुबह 7 बजे तड़के सड़क पर लगाए गए बैरियर को तोड़ते हुए एक जेत रफ्तार से पुलिया घुस आई। तेज रफ्तार में पुलिया को देख पुलिस इधर-उधर भागने लगे लेकिन कॉन्स्टेबल विनोद जाट ट्रेलर के चपेट में आ गए और ट्रेलर के साथ करीब 50 फीट दूर तक घसीटते हुए चले गए। इस हादसे में कॉन्स्टेबल विनोद जाट की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि पुलिस की जिप भी चकनाचूर हो गई।

Next Post

पहले सपा के गुर्गे और बहन जी का हाथी राशन खा जाते थे: सीएम योगी

भदोही/आजमगढ़ (उप्र)। उत्तर प्रदेश के मुख्घ्यमंत्री योगी आदित्घ्यनाथ ने शनिवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि गरीबों के हक पर कैसे डाका डाला जाता है, इसका उदाहरण सपा और बसपा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले गरीबों से जुड़ी योजनाओं पर डकैती […]

You May Like