क्षमता से ज्यादा यात्री बिठाने वाले वाहनों पर शिकंजा

News Hindi Samachar

विकासनगर। स्कूल बस दुर्घटना में दो छात्रों की मौत के बाद परिवहन विभाग लगातार क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में जुटा है। शनिवार को परिवहन विभाग की टीम ने देहरादून हाईवे पर सेलाकुई से लेकर हरबर्टपुर तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान छह स्कूल वाहनों सहित कुल 24 वाहनों का चालान काटा, जबकि खनन के दो डंपर सीज किए।

परिवहन विभाग की टीम ने शनिवार सुबह चार बजे तड़के से देहरादून हाईवे पर हरबर्टपुर से लेकर सेलाकुई तक अभियान चलाया। जिसमें सुबह आठ से दस बजे के बीच स्कूल वाहनों की चेकिंग की गयी। इस दौरान स्कूल वाहनों में कोर्ट की गाइडलाइन के अनुरूप नियमों का पालन न किये जाने पर वाहनों का चालान काटा गया। जिसमें चार स्कूल बसों व दो ई-रिक्शा का ओवर लोडिंग को लेकर चालान किया गया। वहीं अन्य स्कूल बसों में खिड़कियों पर लोहे के चौनल, सीसीटीवी कैमरे, फर्स्ट एड बॉक्स आदि नहीं मिलने पर चालान काटा गया। जबकि ई-रिक्शा में तय सीटों से अधिक छात्र-छात्राएं बैठाकर ओवर लोडिंग की गयी थी। इसके अलावा 18 वाहनों जिसमें बस और कार आदि के चालान काटे गये। खनन से भरे लोडरों में ओवर लोडिंग होने पर उन्हें सीज कर दिया गया है। एआरटीओ आरएस कटारिया ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बताया कि शनिवार को सुबह चार बजे से लेकर ग्यारह बजे दोपहर तक सेलाकुई से लेकर हरबर्टपुर तक लगातार कार्रवाई की गयी है। बताया कि स्कूल वाहनों को लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है। जिसके खिलाफ स्पेशल अभियान शुरू किया गया है।

Next Post

भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री की स्थिति को ही हास्यास्पद बना दियाः गोदियाल

देहरादून। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारतीयों की वापसी के बाद जिस तरह से भाजपा नेताओं की ओर से पीएम की जय-जयकार के नारे लगवाए जा रहे हैं, उस पर कांग्रेस ने चुटकी ली है। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए गोदियाल ने कहा कि भाजपा नेताओं […]

You May Like