हार के डर से कांग्रेस का मनोबल टूटा, भाजपा पूर्ण बहुमत से बनाएगी सरकारः विजयवर्गीय

News Hindi Samachar

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को आने हैं। मतगणना की तैयारियों और रणनीति को लेकर सोमवार के बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक हुई है, जिसमें बीजेपी ऑब्जर्वर कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। कैलाश विजयवर्गीय के आने से कांग्रेस को डर सता रहा है कि बीजेपी मतगणना के बाद विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सकती है। हरीश रावत ने तो कांग्रेसियों को सावधान रहने तक को कहा है। वहीं हरीश रावत के डर पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी को जोड़तोड़ की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी कैलाश विजयवर्गीय के उत्तराखंड के आने पर इस आशंका को जाहिर किया है। वहीं इस बारे में जब कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये उनका सामान्य दौरा है, लेकिन पता नहीं क्यों कांग्रेस और मीडिया उनके इस दौरे को इतना महत्व दे रहे हैं। बीजेपी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनी रही है तो फिर कांग्रेस में इस तरह की क्यों हलचल है। कांग्रेस तो वैसे ही घुटने टेक चुकी है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी सरकार बना रही है, इसीलिए उन्हें इस तरह की बेकार की बातें नहीं करना चाहते हैं। इसके बाद भी यदि वे इस तरह के बयान दे रहे हैं तो ये उनकी नामसझी को दर्शाता है। कांग्रेस अब इस प्रदेश से जाने वाली स्थिति में है। हरीश रावत जिस तरह की बात कर रहे हैं, उससे पता चलता है कि उनका मनोबल टूट गया है।

Next Post

शेयर मार्केट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले की संपत्ति कुर्क

पिथौरागढ़। शेयर मार्केट में पैसे लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले फरार आरोपी जगदीश पुनेठा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जगदीश की सम्पत्ति कुर्क कर ली है। जगदीश पुनेठा की सिमलगैर बाजार में दुकान है। जिस पर ये कार्रवाई की […]

You May Like