जापान ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे एचएस प्रणय

News Hindi Samachar
ओसाका: भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने जापान ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रणय ने गुरुवार को खेले गए पुरुष एकल वर्ग के अंतिम 16 में सिंगापुर के लोह कीन यू शिकस्त दी। प्रणय ने कोर्ट 1 पर खेलते हुए कीन यू को दो सीधे गेमों में 22-20, 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब उनका सामना क्वार्टर फाइनल में ताइवान के चाउ तिएन-चेन से होगा। इससे पहले बुधवार को राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को पहले दौर में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली ज़ी जिया को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। उन्होंने ली के साथ चार मुकाबलों में सीधे सेटों में 22-20, 23-21 से अपनी पहली जीत दर्ज की। हालांकि लक्ष्य सेन और साइना नेहवाल पहले दौर में हार कर बाहर हो गईं। लक्ष्य सेन को जापान के निशिमोटो के हाथों 21-18, 14-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, साइना नेहवाल को विश्व चैंपियन अकाने यामागुची ने 21-9, 21-17 से हराया।
Next Post

कार गहरी गहरी खाई में गिरी तीन की मौत

देहरादून: थाना कालसी द्वारा SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई की एक वाहन कालसी कोठी इच्छाड़ी में लगभग 150 मीटर गहरी खाई में वाहन गिर गया है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर के हमराह मय रेस्क्यू उपकरण सहित घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई। […]

You May Like