सैकडों कार्यकर्ताओ ने ली आप पार्टी की सदस्यता

News Hindi Samachar

हरिद्वार। आज आम आदमी पार्टी के एक बैठक लेबर कॉलोनी के बाल्मीकि मंदिर में हेमा भण्डारी के नेतृत्व में हुई। जिसमें सैकडों सदस्यों ने दिल्ली सरकार द्वारा किये कार्यो से प्रेरित होकर पार्टी की सदस्यता ली। पार्टी के बूथ इंचार्ज गुरु कार्तिक द्वारा एक बैठक रखी गयी, जिसका संचालन पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने किया।
इस अवसर पर सैकडों कार्यकर्ताओ ने पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर हेमा भण्डारी ने सभी को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आज हर वर्ग पार्टी में अपना भविष्य देख रहा है। कांग्रेस, बीजेपी से जनता त्रस्त हो चुकी है और आप को प्रदेश में मजबूत विकल्प के रूप में देख रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरी 70 सीट पर चुनाव लड़कर जीत दर्ज करेगी। दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश का अपना ऊत्तराखण्ड मॉडल होगा।
अनिल सती ने सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान में बीजेपी के मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेन्स की बात करते है, परंतु उनके औद्योगिक सलाहकार 200 करोड के घोटाले में संलिप्त है। इनके विधायक और मंत्री भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है। प्रदेश में विकास की गति रूक गई है। कांग्रेस और बीजेपी एक ही गाड़ी के दो पहिये है, जिस तरह प्रदेश के युवा एवम हर वर्ग आप मे अपना विश्वास व्यक्त कर पार्टी से जुड़ रहा है। इससे प्रतीत होता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में आप की सरकार बनेगी।
पार्टी की सदस्य्ता लेने वालों में कमल, मोहनलाल, अनुज तेश्वर, अंकित, सिद्धांत कुमार, विजय सिंह, हरिओम, शिवम, अंकित, आकाश, सौकीन कुमार, बबलू, पवन कुमार, सन्नी, सोनू, प्रवीण, संतोष कुमार, राहुल, अरुण, अश्वनी, रामपाल, शालू देवी, रमेश कुमार, ललित कुमार, बृजेश, वरुण, शरद मित्तल, उपनिल कुमार, चंद्रपाल, सर्वेश, मनोज कुमार ने ली।
इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, संजू नारंग, पवन कुमार, अर्जुन सिंह, गुरु कार्तिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Next Post

शांतिकुंज में पवित्र हवनकुण्डों में विशेष आहुति डालकर कैलेण्डर नववर्ष का किया अभिनंदन

हरिद्वार। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में देशभर से आये हजारों परिजनों ने शुक्रवार को पवित्र हवनकुण्डों में विशेष आहुति डालकर कैलेण्डर नववर्ष का अभिनंदन किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या व संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने कहा कि हरिद्वार में होने जा रहे महाकुंभ में कोविड-19 के […]

You May Like