घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को मारी गोली

News Hindi Samachar

हरिद्वार:  लक्सर कोतवाली के प्रह्लादपुर गांव में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी। इसके बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पूरा मामला घरेलू कलह से जोड़कर देखा जा रहा है।
प्रह्लादपुर गांव में रहने वाले 25 वर्षीय युवक मोनू पुत्र सुरेश का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते देर रात को मोनू की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर बहस हो गयी। देखते ही देखते मोनू ने तमंचे से पहले अपनी पत्नी को गोली मारी। फिर खेत में जाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पत्नी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। खानपुर पुलिस मौके पर पहुंची है। मोनू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आत्महत्या में प्रयुक्त तमंचा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

लक्सर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि मोनू ने गाली गलौज करते हुए पहले अपनी पत्नी को गोली मारी। फिर गोली मारकर आत्महत्या। उसकी पत्नी उमा गंभीर रूप से घायल है। उसे हरिद्वार इलाज के लिए भेजा गया है। उमा के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा कर लिया गया है।

Next Post

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर कोरोना के कारण असमंजस

पिछले साल भी टली गई थी यात्रा नैनीताल: हर साल कैलाश मानसरोवर यात्रा 12 जून से शुरू होती थी। पिछले साल कोरोना के कारण यात्रा नहीं हो सकी थी। इस बार भी इस यात्रा पर असमंजस है। हर साल दिल्ली से 12 जून को शुरू होने वाली इस यात्रा में […]

You May Like