ICC World Cup में ये भारतीय गेंदबाज कर सकते हैं कमाल, टीम का करेंगे सपना पूरा

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा और उसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. उम्मीद करते हैं पिछले वर्ल्ड कप की तरह यह टूर्नामेंट भी धमाकेदार रहेगा. इस बार आईसीसी ने शेड्यूल जारी करने में थोड़ी देरी की. उसके पीछे पाकिस्तान की टीम बताई जा रही है. नहीं तो साल 2019 और 2015 का टूर्नामेंट का शेड्यूल 1 साल पहले ही जारी कर दिया था. खैर, आज हम आपको बताते उन दो गेंदबाजों के बारे में, जो इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम कर सकते हैं.

सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज मोहम्मद शमी का. जैसा आप जानते हैं कि भारत में वर्ल्ड कप हो रहा है तो यहां की पिच के हिसाब से शमी से बेहतरीन गेंदबाज किसी दूसरी टीम में नहीं हैं. आईपीएल 2023 का सीजन शमी ने अपने नाम किया था. ऐसे में फैंस उम्मीद लगा सकते हैं कि मोहम्मद शमी विपक्षी टीमों को इस सीजन परेशान कर देंगे.

जसप्रीत बुमराह करीब 2 साल के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. कोई और गेंदबाज होता तो शायद उसका नाम इस लिस्ट में ना आता. लेकिन जब बुमराह खेलने जा रहे हैं तो फिर उनको कैसे भुला सकते हैं. वह चाहे 3 साल बाद खेलें या 4 साल बाद कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि जसप्रीत बुमराह जिस शानदार तरीके से गेंदबाजी करते हैं, यॉर्कर और परफेक्ट लाइन बुमराह के पास मौजूद है. तो ऐसे में सबसे ज्यादा विकेट और परेशान शमी के बाद बुमराह इस टूर्नामेंट में कर सकते हैं.

Next Post

चमोली की दुखद घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया दुःख

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने चमोली जनपद में हुई दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चमोली जनपद में बिजली के करंट लगने से […]

You May Like