हरिद्वार। कुंभ महापर्व 2021 के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने ज्वालापुर शहर के व्यापारमंडलों के साथ एक बैठक की। बैठक में कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी प्रवीण कोश्यारी जी ने ये सभी व्यापार मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री व अन्य पदाधिकारीगण के माध्यम से सभी व्यापारियों को अवगत कराया कि ज्वालापुर से कुम्भ की पेशवाई 4 या 5 मार्च को निकालने की संभावना है जो कि धीरवाली से शुरू होकर घासमंडी होते हुए ज्वालापुर के मुख्य बाजारों से निकलकर कनखल होते हुए हरिद्वार प्रस्थान करेगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने ज्वालापुर शहर के व्यापारमंडलों के साथ बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि बाजार में जिसका भी अतिक्रमण हो, वो स्वयं हटा लें। चाहे वो बाहर थड़े पर हो या ऊपर छज्जा बाहर हो, उसको व्यापारी स्वयं हटा लें। जिससे उसका नुकसान न हो अन्यथा जेसीबी से तोड़ने पर व्यापारियों का नुकसान ज्यादा हो सकता है औऱ सबंधित व्यापारी के विरुद्ध चालान और समान जब्त करने की कार्यवाही भी अमल में लाई जा सकती है। उन्होंने समस्त व्यापारियों से निवेदन किया कि कृपया अपना सामान अपनी दुकान की हद में ही रखे और प्रशासन की कार्यवाही से बचे। बैठक में एडवोकेट सागर कुमार, नितिन मंगल, सुधीश श्रोत्रिय, संजय मेहता, राकेश मल्होत्रा सहित अन्य व्यापारमंडलो के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
भुलाया नहीं जा सकता स्वतंत्रता आंदोलन में वीर सावरकर, भगत सिंह, नेताजी का योगदानः सीएम
Fri Mar 12 , 2021