भारतीय एयरलाइंस ‘एयर इंडिया’ ने इस्राइल जाने वाली उड़ान सेवाओं पर लगाई रोक, इस वजह से लिया फैसला

News Hindi Samachar

8 अगस्त तक एयर इंडिया ने बर्खास्त की सेवाएं

नई दिल्ली। हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या के बाद से पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर है। ईरान ने हानिया की मौत का बदला लेने के लिए इस्राइल पर हमले की धमकी दी है। इस्राइल हाई अलर्ट पर है। ऐसे हालात को देखते हुए भारतीय एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने भारत और इस्राइल की राजधानी तेल अवीव के बीच संचालित होने वाली उड़ान सेवाओं को रोकने का फैसला किया है। एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया कि ‘पश्चिम एशिया के हालात को देखते हुए हमने तेल अवीव के लिए प्रस्तावित संचालन को तुरंत प्रभाव से रोकने का फैसला किया है।

तेल अवीव से यहां आने वाली और यहां से तेल अवीव जाने वाली विमानन सेवाएं फिलहाल 8 अगस्त 2024 तक रोकी गई हैं। हम लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।’ एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘इस अवधि के दौरान जिन यात्रियों ने अपने टिकट बुक किए हुए हैं, उन्हें दोबारा टिकट बुक कराने पर एक बार छूट और कैंसिलेशन चार्ज से राहत दी जाएगी। अपने यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। अधिक जानकारी के लिए हमें 011-69329333 / 011-69329999 कॉल कर सकते हैं।’

Next Post

बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अपील, मौसम देखकर ही चारधाम यात्रा जारी रखें तीर्थयात्री

देहरादून। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान आने वाले तीर्थ यात्रियों से संयम बरतने की अपील की है। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है और ऐसे में सभी तीर्थयात्री मौसम के बारे […]

You May Like