घायल एसडीएम संगीता ने एम्स में तोड़ा दम, परिजनों में मचा कोहराम

News Hindi Samachar

ऋषिकेश: चार महीने पहले हरिद्वार जनपद के लक्सर में तैनात एसडीएम संगीता कनौजिया की गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में मौत हो गई। इससे एसडीएम के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

गौरतलब है कि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण ऋषिकेश निवासी एसडीएम संगीता एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गत 26 अप्रैल को वे लक्सर में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। इस दुर्घटना में उनके चालक गोविंद राम की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स ऋषिकेश के क्रिटिकल केयर यूनिट पर उनको भर्ती कराया गया था। उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। गुरुवार की सुबह करीब 10.00 बजे उनकी मृत्यु हो गई। इस बारे में प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। उनके स्वजन वहां पर मौजूद हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

Next Post

नशा का कारोबार करने वालों के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई के निर्देश

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश क्षेत्र में पुलिस के चलाए जा रहे नशा मुक्ति जागरुकता अभियान के दौरान नगर के बुक डिपो, हार्डवेयर और मेडिकल स्टोर के संचालकों के साथ बैठक कर सभी को हिदायत दी, कि किसी भी दुकान पर यदि फ्लूट के अतिरिक्त यदि नशे से संबंधित कोई भी […]

You May Like