हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत ने महाकुम्भ की तैयारियों की दृष्टि से रोडी बेलवाला क्षेत्र का निरीक्षण किया। मेलाधिकारी ने सर्वप्रथम रोडी बेलवाला क्षेत्र स्थित पर्यटन गेस्ट हाउस के निकट स्थापित कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुये लगाये गये फुट आपरेटेड पानी के नल को स्वयं पांव से आपरेट करके देखा। इसके पश्चात उन्होंने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में स्थापित थाने का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने टेण्टों, पीने के पानी की स्थिति, स्टोर रूम, मेस, शौचालय, सीवर सेफ्टी टैंक तथा उनकी क्षमता आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली।
इसके बाद मेलाधिकारी ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थापित पानी के नल एवं शौचालयों के निर्माण आदि को बारीकी से देखा तथा रामायण पथ के निकट रखे मलबे को यथाशीघ्र हटवाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये शेष कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिये।
इस मौके पर उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह, दयानंद सरस्वती, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोक निर्माण, पेयजल, सिंचाई, विद्युत सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
महाकुम्भ मेले में बच्चों व महिलाओं के लिये सहायता केन्द्र स्थापित करने हेतु मेलाधिकारी से मुलाकात
Thu Feb 18 , 2021
You must be logged in to post a comment.