मृतक छात्र के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रु देने के निर्देश दिए

News Hindi Samachar

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत जनपद के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौनकाण्डे में एक दुःखद घटना में विद्यालय में शौचालय की छत गिरने से कक्षा 03 में अध्ययनरत् एक छात्र की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश देते हुए कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि सभी सरकारी स्कूल भवनों का निरीक्षण कर लिया जाए। जहां जरूरी हो वहां भवनों के मरम्मत संबंधी काम करवा लिया जाए। यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कक्षाएं पूरी तरह से सुरक्षित भवनों में ही संचालित हो।

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान के राजा वांगचुक से की मुलाकात

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात के बाद कहा कि भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ उनकी मुलाकात बहुत अच्छी रही। हमने दोनों देशों के नजदीकी और विशिष्ट संबंधो को और […]

You May Like