विधानसभा सत्र के दौरान अधिकारियों की मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य के निर्देश

News Hindi Samachar

हरिद्वार। मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड़ शासन देहरादून, के पत्रांक 991 दिनांक 10 फरवरी, 2021 के अनुसार उत्तराखण्ड़ विधानसभा का वर्ष 2021 का प्रथम सत्र दिनांक 01 मार्च, 2021 से विधानसभा भवन, भरीड़ीसैण गैरसैंण में प्रारम्भ हो रहा है। इस अवधि में अपेक्षित विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तथा विधानसभा से संबधित अन्य वांछित कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अधिकारियों की मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य है।
इस संबंध में जिलाधिकारी हरिद्वार ने कहा कि विषम परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत न किया जाये। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारी कार्यालय अवधि के उपरान्त भी मुख्यालय/दूरभाष पर अपनी उपस्थिति बनाये रखेंगे, ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी समय सम्पर्क किया जा सके।
जिलाधिकारी ने निर्देशों का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करने तथा यदि अपरिहार्य कारणों से मुख्यालय छोडा जाना अनिवार्य होता है, तो जिलाधिकारी की पूर्वानुमति अवश्य प्राप्त कर लेने के निर्देश दिये हैं।

Next Post

हर की पैड़ी क्षेत्र में बालक लावारिस अवस्था में मिला

हरिद्वार। दिनांक 11.02.21 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा 01 बालक को कोतवाली नगर क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया। दौराने तलाश लावारिस/ गुमशुदा बालक दिनांक 11.02.21को चौकी हर की पैड़ी क्षेत्र में लावारिस अवस्था में मिला। काउंसलिंग करने पर बालक ने अपना नाम प्रेम (काल्पनिक नाम) निवासी सुरखेत नेपाल हाल […]

You May Like