आईपीएल 2024- लखनऊ सुपरजाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला आज

News Hindi Samachar

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 11वें मैच में आज लखनऊ सुपरजाएंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा। आंकड़ों के लिहाज से लखनऊ का पलड़ा पंजाब पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल तीन मैच खेले गए हैं। इनमें से पंजाब ने एक और लखनऊ ने दो मैच जीते हैं। पंजाब किंग्स की शुरुआत इस सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर हुई थी, जबकि उसे दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर, लखनऊ सुपरजाएंट्स को इस सीजन अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने हराया था।

दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2023 में जो पिछला मैच खेला गया था उसमें लखनऊ सुपरजाएंट्स ने बाजी मारी थी और पंजाब किंग्स को 56 रनों से हराया था। आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला 30 मार्च यानी शनिवार को खेला जाएगा।  मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 07:00 बजे होगा।

Next Post

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आयोजित खिलाड़ी सम्मेलन में किया प्रतिभाग 

खेल एक ऐसी विधा है, जो शारीरिक और मानसिक दोनों तरह का विकास करता है- पूर्व सीएम  पूर्व सीएम ने ‘ऐतिहासिक झंडा मेला’ की बधाई एवं शुभकामनाएं दी  हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार स्थित होटल गार्डनिया सिडकुल में आयोजित खिलाड़ी सम्मेलन में प्रतिभाग किया। इस […]

You May Like