कल्कि 2898 एडी का फाइनल वॉर आउट, ट्रेलर में दिखी महाभारत के सबसे बड़े युद्ध की झलकियां

News Hindi Samachar

रिबेल स्टार प्रभास और उनकी टीम बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज के लिए कमर कस ली है. नाग अश्विन की निर्देशित यह साइंस-फिक्शन थ्रिलर सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है. फिल्म में प्रभास के साथ बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पटानी जैसे सितारे हैं. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का फाइनल वॉर यानी दूसरा फाइनल ट्रेलर रा लॉन्च किया है।

पहले ट्रेलर में फिल्म की दुनिया और उसके किरदारों से परिचय कराया गया था, जबकि दूसरे ट्रेलर में फिल्म की स्टोरी और भावनाओं पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हुए उसे आगे बढ़ाया गया है। कलियुग में आने वाले अवतार कल्कि दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत सुमति के गर्भ में रहते हैं. अश्वत्थामा (अमिताभ बच्चन) बच्चे को बचाने का वादा करता है. लेकिन भैरव (प्रभास) इनाम जीतने के लिए सुमति को पकडऩे की कोशिश करता है. इनाम हासिल करने से भैरव कॉम्प्लेक्स तक पहुंच सकता है।

बाद में ट्रेलर में प्रभास और अमिताभ के बीच आमना-सामना दिखाया गया है. इस भैरव कहता है कि वह अब तक कोई भी लड़ाई नहीं हारी है. इस बीच ट्रेलर में महाभारत के सबसे बड़े युद्ध की कुछ झलकियां भी दिखाई गई हैं। कल्कि 2898 एडी एक काल्पनिक भविष्य पर आधारित है, जिसका विषय पौराणिक है. 10 दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज किया था. जिसमें दिखा गया कि यह फिल्म एक ऐसे समाज के इर्द-गिर्द घूमता है जो कल्कि के अवतार का इंतजार कर रहा है, जो बुराई से उनका उद्धारक बनेगा. ट्रेलर में प्रभास के किरदार भैरव को अमिताभ बच्चन के किरदार अश्वत्थामा के साथ एक छोटा-सा द्वंद्व करते हुए दिखाया गया था. फिलहाल यह फिल्म 27 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Next Post

पेटीएम अब कुछ अकाउंट को हमेशा के लिए करेगा बंद, कंपनी ने नोटिफिकेशन जारी कर दी जानकारी 

नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Limited) ने एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, कंपनी अकाउंट बैलेंस और अकाउंट का इस्तेमाल के आधार कुछ अकाउंट को हमेशा के लिए बंद करने जा रही है। कंपनी ने एक ऑफिशियल नोटिस वॉर्निंग जारी कर यूजर्स […]

You May Like