उत्तराखंड वासियों को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे:केजरीवाल

News Hindi Samachar

देहरादून।दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल आज उत्तराखंड दौरे पर हैं जहां उन्होंने आज एक निजी होटल में प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी सरकार को जमकर कोसा अरविंद केजरीवाल ने कहा जहां उत्तराखंड में बिजली बनाई जाती है लेकिन उत्तराखंड में बिजली मुफ्त नही जबकि हमने दिल्ली में बिजली मुफ्त दी है वहीं उन्होंने दिल्ली में किए गए विकास कार्य को भी बखान किया ।उन्होंने कहा कि दिल्ली में अस्पताल की व्यवस्था सही हुई है वहीं स्कूलों के भी दिशा बदली है लेकिन उत्तराखंड में एक भी स्कूल ऐसा नहीं है जहां की व्यवस्था सहयोग साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी और कांग्रेस का खेल खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में आ चुकी है और मुझे उम्मीद है कि उत्तराखंड वासी आम आदमी पार्टी पर अपना विश्वास जताएंगे और इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे ।इसके साथ ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आज वह उत्तराखंड आए हैं और उत्तराखंड वासियों को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि बिजली के क्षेत्र में चार मुद्दों पर विशेष कार्य करेंगे जिसमें नंबर 1  300 यूनिट तक बिजली घरेलू माफ करेंगे। पुराना बकाया बिल सभी माफ होंगे, उत्तराखंड में पावर कट खत्म होंगे और 24 घंटे बिजली उत्तराखंड वासियों को देंगे, किसानों को खेती के लिए बिजली मुफ्त देंगे

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार हो या फिर कांग्रेस की सरकारों लगातार उत्तराखंड को बर्बाद करने का काम दोनों सरकारों ने किया है ।साथ ही उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड के ऊर्जा मंत्री ने कहा की उत्तराखंड वासियों को 100 यूनिट बिजली फ्री देंगे और 200 यूनिट बिजली का 50% माफ करेंगे तो मुझको बड़ी खुशी हुई लेकिन वही आशंका भी थी कि कहीं है अपने जान से पलटना जाए लेकिन उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री ने 24 घंटे में आशंका को खत्म कर दिया । उन्होंने कह दिया कि ऐसी कोई योजना नहीं है जिसमें हम उत्तराखंड वासियों को बिजली मुफ्त दें साथियों ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि कुछ दिनों बाद उत्तराखंड खिलाएंगे और आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करेंगे।

Next Post

बैंक मित्र तैनात करने व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश

देहरादून।सचिवालय में मुख्य सचिव डाॅ. सुखबीर सिंह संधू ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, उत्तराखण्ड की बैठक में सरकारी योजनाओं एवं बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से Business Correspondent(बैंक मित्र) तैनात करने व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवेदनों का शीघ्र […]

You May Like