जानें आपके शहर में कितने बजे निकलेगा करवा चौथ का चांद, साथ ही जानें क्या है शुभ मुहूर्त

News Hindi Samachar

कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रख भगवान शिव और मां पावर्ती की उपासना करती हैं। शुभ मुहूर्त में करवा चौथ की कथा पढ़ती और श्रवण करती हैं। रात में चंद्रोदय के बाद चांद को अर्घ्य देकर पति के हाथों जल ग्रहण करती हैं और व्रत पारण करती हैं ।इस योग में रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल करवा चौथ पर बेहद खास संयोग बन रहा है।

46 साल बाद ग्रहों के ये खास स्थिति इस दिन के महत्व और दोगुना बढ़ा रही है। बता दें कि इस बार करवा चौथ का व्रत सर्वार्थ सिद्धि योग, बुधादित्य और महालक्ष्मी योग में रखा जाएगा. इस बार करवा चौथ का व्रत गुरुवार के दिन पड़ रहा है. गुरु ग्रह इस समय मीन राशि में विराजमान हैं। इससे पहले ग्रहों की ऐसी स्थिति 23 अक्टूबर 1975 में बनी थी. पति का प्यार पाने के लिए करें इनमें से कोई एक उपाय अगर आप अपने रिश्तों को मजबूत बनाना चाहता है,तो आज लाल रंग के कपड़े में सिंदूर रखकर पूजा स्थान पर रख दें।

अगले दिन इसे जल में प्रवाहित कर दें. इससे पति-पत्नी लंबे समय तक खुशहाली जीवन बिताते हैं. अगर किसी के प्रेम को पाना चाहता हैं, तो आज के दिन एक लाल रंग के कागज पर सुनहरे पेन से उसका नाम लिख लें। इसके बाद इस कागज में गोमती चक्र रखकर इसे कहीं सुरक्षित रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से आपका प्यार आपके पास आ जाएगा।

पति-पत्नी में हमेशा कलह-कलेश रहता है तो आज के दिन महिलाएं दो झाड़ू की सींक लें. अब इन्हें उल्टा-सीधा रखकर नीले रंग के धागे से बांध दें. अब इन्हें घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रख दें. इससे सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. पति का प्यार पाने के लिए आज के दिन कुंवारी कन्या को लाल रंग की तुनरी ओढ़ाएं। इससे पति का आपकी ओर लगाव बढ़ेगा. चंद्र देव को अर्घ्य देते समय लाल रंग के फूल का इस्तेमाल करें। इससे दांपत्य जीवन मधुर बनता है।

-दिल्ली- 08 बजकर 09 मिनट पर -नोएडा- 08 बजकर 08 मिनट पर -मुंबई- 08 बजकर 48 मिनट पर -जयपुर- 08 बजकर 18 मिनट पर -देहरादून- 08 बजकर 02 मिनट पर -लखनऊ- 07 बजकर 59 मिनट पर -शिमला- 08 बजकर 03 मिनट पर -गांधीनगर- 08 बजकर 51 मिनट पर -अहमदाबाद- 08 बजकर 41 मिनट पर -कोलकाता- 07 बजकर 37 मिनट पर -पटना- 07 बजकर 44 मिनट पर -प्रयागराज- 07 बजकर 57 मिनट पर –कानपुर- 08 बजकर 02 मिनट पर -चंडीगढ़- 08 बजकर 06 मिनट पर -लुधियाना- 08 बजकर 10 मिनट पर -जम्मू- 08 बजकर 08 मिनट पर -बंगलूरू- 08 बजकर 40 मिनट पर -गुरुग्राम- 08 बजकर 21 मिनट पर -असम – 07 बजकर 11 मिनट पर

Next Post

अब दून चिकित्सालय में यूरोलाजिस्ट की भी सुविधा मिलेगी

देहरादून: दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में अब यूरोलाजिस्ट की भी सुविधा मिलेगी। यूरोलाजी की ओपीडी सप्ताह में दो दिन चलेगी। दून मेडिकल कॉलेज में ओपन सर्जरी भी यहां शुरू कर दी गई है। इसके अलावा दूरबीन विधि से सर्जरी, गुर्दा प्रत्यारोपण की तैयारी भी कालेज प्रशासन ने शुरू कर दी […]

You May Like